घुम्मण की मौत के बाद अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में हंगामा, लगे ये आरोप
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 12:36 AM (IST)

पंजाब डैस्क : अभिनेता व मशहूर बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण के निधन के बाद फोर्टिस अस्पताल, अमृतसर में हंगामा होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि घुम्मण समर्थकों द्वारा अस्पताल परिसर में जमकर विरोध किया जा रहा और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। जानकारी के अनुसार, वरिंदर घुम्मण की मौत के बाद उनके परिजन और समर्थकों ने अस्पताल डॉक्टरों तथा स्टाफ को घेर लिया। परिजनों का आरोप है कि घुम्मण की पूरी बॉडी नीली पड़ गई थी, जिससे यह संदेह जताया जा रहा है कि उनकी मौत डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई है। इस घटना के बाद परिवार ने ऑपरेशन थिएटर की वीडियो और संबंधित रिकॉर्ड्स की मांग की, लेकिन फोर्टिस अस्पताल का स्टाफ इसे देने में टाल-मटोल करता दिखाई दिया।
दरअसल अमृतसर से एक सी.सी.टी.वी. फुटेज सामने आ रही है, जिसमें घुम्मण के परिजनों द्वारा डाक्टरों से जवाब मांगा जा रहा है कि आखिर उनकी मौत हुई कैसे। परिवार का कहना है कि वे न्याय चाहते हैं और घुम्मण की मौत के पीछे की असली वजह का पता लगना चाहिए। बता दें घुम्मण के निधन ने न सिर्फ उनके चाहने वालों को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि उनके समर्थक अब इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वरिंदर घुम्मण, जिन्हें आयरनमैन के नाम से जाना जाता था, अपने पेशेवर करियर में बॉडीबिल्डिंग और फिल्म इंडस्ट्री दोनों में काफी लोकप्रिय थे। उनके अचानक निधन ने पंजाब और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ा दी है।