अमृतसर में Sweet Shops पर Raid, दुकानदारों में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 05:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क : त्योहारों का सीजन शुरू होते ही मिठाइयों में मिलावट का दौर भी शुरू हो गया है। इसी के चलते एक्शन में आई खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जांच के मिलावटी पदार्थों की जांच के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि, जिले में आज स्वीट शॉप्स पर फूड सेफ्टी विभाग ने छापेमारी की है। 

ये स्वीटशॉप लॉरेंस रोड पर स्थित है जहां पर टीम ने पहुंच कर लॉरेंस रोड स्थित कई मिठाई की दुकानों पर जांच की और सैंपल लिए गए। अधिकारियों ने दुकानदारों को स्वच्छता और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। बता दें कि इससे पहले राजस्थान से आई मिलावटी खोया की एक खेप पकड़ी गई थी, जिसके चलते मिठाइयों, खोया अन्य दुग्ध उत्पादों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री और डीसी साक्षी साहनी के निर्देशों पर लगातार यह विशेष अभियान लगातार चलाया जाएगा। इसके तहत लगातार दुकानों पर जांच होने के साथ-साथ बाहर से आ रही घटिया सामग्री पर भी नजर रखी जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News