जालंधर में मैराथन दौरान हंगामा, कारों की छतों पर चढ़ कर की हुल्लड़बाजी

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 06:26 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में मैराथन दौरान हंगामा होने की खबर सामने आई है। दरअसल एक स्कूल में आयोजित की गई मैराथन के दौरान कुछ छात्रों द्वारा हुल्लड़बाजी की गई। इतना ही नहीं छात्र बिना किसी खौफ के बुलेट में पटाखे चलाते नजर आए व कारों की छतों पर हुल्लड़बाजी करते दिखे। इस संबंधी एक वीडियो जोकि सोशल मीडिया में वायरल हुई है, में स्कूली छात्रों हंगामा करते साफ दिखाई दे रहे हैं। 

जालंधर के एक निजी स्कूल द्वारा करवाई गई मैराथन दौरान कुछ छात्रों ने इसकी वीडियो बना ली और जोकि काफी वायरल हो रही है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे मैराथन दौरान बुलेट में पटाखे चलाए जा रहे और कारों की छतों पर चढ़कर की हुल्ड़बाजी की जा रही है। वहीं आसपास के लोग इस दौरान छात्रों की हुल्लड़बाजी से सहमे नजर आए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News