बस स्टैंड में नीलामी को लेकर हंगामा, अगले आदेशों तक बोली स्थगित
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 11:04 AM (IST)

जालंधर : बस स्टैंड का संचालन करने वाली कंपनी आर.आर.के.के. को नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने से रोकने को लेकर हंगामा हो जाने से पंजाब रोडवेज द्वारा बोली को अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है, जिस कारण बोली देने के इच्छुक आवेदनकर्त्ताओं को बोली प्रक्रिया का इंतजार करना पड़ेगा। विभाग द्वारा इस बार बस अड्डे की अलग-अलग ढंग से नीलामी करवाई जा रही है। इसमें दुकानें, पार्किंग, फूड कोर्ट के लिए अलग-अलग बोली देनी होगी। वहीं बस अड्डे की साफ-सफाई व रख-रखाव व अड्डा फीस के लिए भी अलग से बोली करवाई जाएगी।
बस अड्डे का ठेका खत्म हो जाने के कारण पंजाब रोडवेज के जालंधर डिपो-1 द्वारा जालंधर बस स्टैंड की दुकानों आदि की नीलामी प्रक्रिया शुरू करवाई गई। इस दौरान टैक्नीकल बिड को खोला गया और शर्तें पूरी करने वालों को बोली में शामिल होने का मौका दिया गया। इस दौरान बस अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी आर.आर.के.के. को डिफाल्टर बताते हुए बोली में हिस्सा लेने से रोक दिया गया, जिसके चलते बोली के दौरान हंगामा हो गया। अधिकारी इस स्थिति से निपटने की कोशिश करते रहे लेकिन आखिर में बोली को अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया गया।
विभाग द्वारा बस अड्डे में स्थित दोनों तरफ की पार्किंग, साफ-सफाई, 4 फूड कोर्ट, 80 दुकानों सहित बसों का प्रवेश करने वाली अड्डा फीस की नीलामी प्रक्रिया करवाई जा रही थी। इसके लिए हैड ऑफिस से डिप्टी कंट्रोलर फाइनांस, एक्सियन सिविल, लॉ ऑफिसर सहित स्थानीय अधिकारियों में जी.एम-1 मनिंदरपाल सिंह, डिपो-1 के अकाऊंट अधिकारी, असिस्टेंट मैकेनिकल इंजी., डिपो-2 से अकाऊंड अधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया को लेकर टैंडर हो चुका है व हैड ऑफिस में टेक्निकल बिड खोले जा चुके हैं, जिस कारण जालंधर बस अड्डे की नीलामी करवाई जा रही थी। नीलामी प्रक्रिया के मुताबिक 51 शर्ते पढ़कर सुनाई जा रही थी कि अंतिम (51वीं) शर्ते सुनाते ही विवाद शुरू हो गया क्योंकि विभाग द्वारा बस अड्डे का संचालन कर रही कंपनी आर.आर.के.के. को डिफाल्टर बताते हुए बोली में हिस्सा लेने से रोक दिया गया। मामला बिगड़ता देख विभाग ने अगले आदेशों तक बोली को स्थगित कर दिया गया है।
हैड आफिस ने आर.आर.के.के. को घोषित किया डिफाल्टर: मनिंदरपाल सिंह
जी.एम. मनिंदरपाल सिंह ने कहा कि हैड ऑफिस के आदेशों के मुताबिक मौजूदा समय में बस अड्डा का संचालन कर रही आर.आर.के.के. एक डिफाल्टर कंपनी घोषित हो चुकी है, जिसने नियमों के मुताबिक राशि का भुगतान नहीं किया। उन्होंने कहा कि डिफाल्टर कंपनी बोली में हिस्सा नहीं ले सकती। इसके चलते आर.आर.के.के. को आज की नीलामी में भाग लेने से रोक दिया गया था। उन्होंने कहा कि नीलामी के दौरान हुए घटनाक्रम संबंधी रिपोर्ट बनाकर चंडीगढ़ भेज दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here