अस्पताल में मरीज की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाए ये आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 11:50 PM (IST)

जालंधर : शहर के रंजीत हॉस्पिटल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब इलाज दौरान एक मरीज की मौत हो गई। दरअसल एक मरीज की मौत हो जाने के बाद परिजनों द्वारा अस्पताल प्रशासन को घेर लिया तथा डाक्टरों पर कई तरह के आरोप लगाए गए। परिजनों का कहना था कि डाक्टरों की लापरवाही के चलते उनके मरीज की मौत हुई है। परिजनों का कहना था कि अस्पताल के पास न तो सिलैंडर मौजूद थे और न ही अन्य सामान, जिसके कारण उनके मरीज की मौत हुई है।