पंजाब बंद की कॉल के समर्थन में उतरे वाल्मीकि संगठन, जानें मामला
punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 11:24 PM (IST)

जालंधर : राज्य में नैशनल वाल्मीकि सभा की ओर से 9 अगस्त को जो पंजाब बंद की काल दी गई है, उसे लेकर वाल्मीकि संगठनों द्वारा भरपूर समर्थन दिया जा रहा है। दरअसल पंजाब में एस.सी. कमीशन को खत्म करने और देश में औरतों और लड़कियों पर हो रहे शोषण, बलात्कार और अत्याचार के खिलाफ 9 अगस्त को नैशनल वाल्मीकि सभा की ओर से पंजाब बंद की कॉल दी गई है, जिसको वाल्मीकि संगठनों ने समर्थन देने का फैसला किया है। इस बारे जानकारी राष्ट्रीय चेयरमैन सोनू हंस व राष्ट्रीय प्रधान करण थापर की ओर से दी गई।