पंजाब के इन शहरों में भी दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पढ़ें पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 12:53 PM (IST)

फिरोजपुर (मलहोत्रा/खुल्लर) : रेलवे विभाग द्वारा घोषित फिरोजपुर- दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द पटड़ी पर दौड़ने जा रही है। रेल विभाग की ओर से इस गाड़ी का टाईमटेबल जारी कर दिया है और जल्द ही इसके चलने की तिथि घोषित हो जाएगी। यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चला करेगी। फिरोजपुर कैंट से ट्रेन चलने का समय सुबह 7:55 बजे रखा गया है जो बाद दोपहर 2:35 दिल्ली पहुंचा करेगी। वहां से वापसी ट्रेन चलने का समय सायं 4 बजे है और रात 10:35 बजे यह गाड़ी फिरोजपुर पहुंचा करेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में ठहराव फरीदकोट, बठिंडा, धूरी, पटियाला, अंबाला कैंट, कुरूक्षेत्र, पानीपत स्टेशनों पर होगा।

वहीं गुरुपर्व के अवसर पर रेलवे द्वारा फिरोजपुर को एक ओर नया तोहफा दिया गया है। रेलवे बोर्ड द्वारा मोगा से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी गाड़ी को फिरोजपुर से चलाने के निर्णय पर हरी झंडी दी गई है और यह गाड़ी नवंबर महीने में फिरोजपुर से चलने शुरू हो जाएगी। इस बात का खुलासा भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. राणा गुरमीत सिंह सोढी ने किया है। उन्होंने कहा कि सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस गाड़ी का फिरोजपुर सहित आसपास के लोगो को काफी लाभ मिलेगा।

राणा सोढ़ी ने कहा कि रेलवे बोर्ड के निर्देशक कोचिंग संजय आर नीलम द्वारा जारी पत्र में यह गाड़ी सुबह 7 बजे नई दिल्ली स्टेशन से चलेगी और जाखल, लुधियाना, मोगा से होते हुए दोपहर 3 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। इस तरह फिरोजपुर से दोपहर 3:35 पर चलकर रात्रि 11:35 पर नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार चलने वाली इस ट्रेन को लेकर विभाग द्वारा सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है। केन्द्र सरकार का फिरोजपुर के विकास में विशेष ध्यान है। सोढी ने कहा कि मार्च 2026 से पहले पी.जी.आई. सैटेलाइट सैंटर की सौगात भी यहां की जनता को मिल जाएगी और ओ.पी.डी. शुरू हो जाएगी।

राणा गुरमीत सिंह सोढी

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News