Vande Bharat Train को लेकर पंजाब के लोगों में रोष, उठी ये मांग, पढ़ें...

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 10:55 AM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): रेलवे विभाग द्वारा फिरोजपुर कैंट से नई दिल्ली वाया बठिंडा-धूरी चलाई गई नई वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेन के बरनाला में स्टॉपेज न होने के कारण शहर और आसपास के इलाकों में काफी नाराजगी देखने को मिली। स्थानीय लोग और संगठनों के पदाधिकारी इसे बरनाला की यात्री सुविधाओं की अनदेखी मान रहे हैं। रेलवे विभाग के अनुसार, यह ट्रेन सबेरे 7:55 बजे फिरोजपुर कैंट से चलेगी और दोपहर 2:35 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह शाम 4:00 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और रात्रि 10:35 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।

रास्ते में यह ट्रेन केवल फरीदकोट, बठिंडा, धूरी, पटियाला, अंबाला, कुरुक्षेत्र और पानीपत में रुकेगी। बठिंडा के बाद ट्रेन का स्टॉपेज सीधे धूरी में दिया गया है। बरनाला में स्टॉपेज नहीं होने से स्थानीय लोग और व्यापारी निराश हैं। अरोड़वंश सभा के अध्यक्ष हरीश सिंधवानी ने कहा कि बरनाला के लोग दिल्ली और अन्य शहरों तक नियमित यात्रा करते हैं और ट्रेन का स्टॉपेज न होना उनके लिए बड़ी असुविधा है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष कृष्ण गोयल ने बताया कि शहरवासियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यवसायिक जरूरतों के लिए यह ट्रेन महत्वपूर्ण है। बरनाला वैल्फेयर क्लब के अध्यक्ष प्रमोद अरोड़ा ने कहा कि विशेषकर बुजुर्ग, छात्र और व्यापारिक यात्री इस ट्रेन से लाभ नहीं उठा पाएंगे। लायंस क्लब के अध्यक्ष उमेश बांसल और लायंस क्लब सुप्रीम के अध्यक्ष अशोक कुमार ने भी रेलवे मंत्री और सांसद से अपील की कि जल्द से जल्द बरनाला में ट्रेन का स्टॉपेज सुनिश्चित किया जाए।

इसके अलावा एस.डी. सभा के महासचिव शिव सिंगला, सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंगला, श्री महाशक्ति कला मंच के अध्यक्ष जिम्मी मित्तल, बर्तन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित जोधपुरिया, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अनिल दत्त शर्मा, श्री शिर्डी साईं चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष हैप्पी कुमार, आस्था रैजिडैंट्स वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष सीताराम, इंडस्ट्री चैंबर के अध्यक्ष विजय गर्ग, गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राजू कांसल, आड़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष दर्शन सिंह नैणेवालिया, शैलर ऐसों. के जिला अध्यक्ष संजीव शैली और लोकल अध्यक्ष अजैब सिंह जवंधा ने भी इस मांग में शामिल होकर अपनी चिंता जताई। सभी संगठनों ने मिलकर रेलवे मंत्री और सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर से अपील की कि बरनाला को नई वंदे मातरम् ट्रेन का स्टॉपेज प्रदान किया जाए। उनका कहना है कि इससे स्थानीय लोगों को यात्रा में सुविधा मिलेगी और शहरवासियों की नाराजगी कम होगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बरनाला में स्टॉपेज सुनिश्चित किया गया, तो छात्र, बुजुर्ग और व्यापारिक यात्री समय पर अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे और शहर के आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों में सुधार होगा। बरनाला के सामाजिक और व्यापारिक संगठनों का मानना है कि रेलवे विभाग को इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान देना चाहिए और लोगों की जरूरतों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News