पंजाब की यह सब्जी मंडी पुलिस छावनी में तब्दील, हिरासत में लिए दर्जन से अधिक रेहड़ी चालक

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 04:27 PM (IST)

जलालाबाद (सुमित, टीनू, बंटी दहूजा) : शहर की नई सब्जी मंडी को मार्केट कमेटी द्वारा बनाई गई नई फल–सब्जी मार्केट में शिफ्ट करने को लेकर बीते तीन दिनों से जारी विवाद बुधवार को टकराव में बदल गया। तीन दिन से हड़ताल पर बैठे करीब 200 सब्जी विक्रेताओं व रेहड़ी चालकों ने जब प्रशासन के आदेश मानने से इनकार किया, तो पुलिस ने आज सुबह बल प्रयोग कर कार्रवाई की।

सुबह से ही मंडी क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी। जलालाबाद के अधीन चारों पुलिस स्टेशनों के इंचार्ज भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस और मार्केट कमेटी कर्मचारियों ने संयुक्त अभियान चलाकर शेड के नीचे लगी रेहड़ियों को जबरन हटाना शुरू किया। इस दौरान रेहड़ी चालकों ने इस कार्रवाई का विरोध किया और उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों की सहायता से रेहड़ी चालकों का सामान जब्त कर लिया गया और पूरी मंडी के चारों ओर कंटीली तार लगाकर इलाके को घेर लिया गया। कुछ ही देर में मंडी पुलिस छावनी में तब्दील हो गई।

पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करने पर सब्जी रेहड़ी यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल, कम्युनिस्ट नेता सुरेंद्र ढडिया सहित करीब आधा दर्जन रेहड़ी चालकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सभी को हिरासत में लेकर नगर थाने भेजा गया। सब्जी रेडी यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने बताया करीब डेढ़ घंटे बाद उन्हें एसएसपी फाजिल्का की हिदायतों पर बाद रिहा कर दिया गया। उधर सुरेंद्र ढडिया को हिरासत में लिए जाने की खबर फैलते ही गुस्साए रेहड़ी चालकों और सीपीआई के स्थानीय नेताओं ने मंडी शेड के नीचे ही धरना शुरू कर दिया और विधायक व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

धरने का नेतृत्व सीपीआई नेता हंसराज गोल्डन ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब मजदूर तबके पर जुल्म कर रही है। “रेहड़ी चालक रोज की रोजी कमाकर अपने परिवार का पेट पालते हैं। इनके सिर से छत छीनकर इन्हें नई जगह धकेलना सीधा-सीधा शोषण है।

सब्ज़ी रेहड़ी यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने कहा “हम किसी भी कीमत पर नई मार्केट में शिफ्ट नहीं होंगे। प्रशासन चाहे जितना भी दबाव बना ले, रेहड़ी चालक अपनी पुरानी जगह से नहीं हटेंगे। अगर ज़बरदस्ती की गई तो आंदोलन और उग्र होगा।” इससे पूर्व उपमंडल अधिकारी कंवरजीत सिंह मान की अगुवाई में जिला मंडी अधिकारी सलोद बिश्नोई और पुलिस उपकप्तान जितेंद्र सिंह ने यूनियन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उधर प्रशासन का कहना है कि नई मंडी में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था को रोकने के लिए शिफ्टिंग ज़रूरी है।

किसानों और ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई सब्जी व फल मार्केट का निर्माण किया गया है। प्रशासन ने कहा की सभी विक्रेताओं को नई जगह पर बराबर जगह दी जाएगी हालांकि यूनियन प्रतिनिधियों ने बैठक में प्रशासन की दलीलें मानने से इनकार कर दिया। रेहड़ी चालकों ने प्रशासन के सामने साफ कर दिया कि मौजूदा मंडी में ही उनके लिए स्थाई शेड और जगह तय है वह वहां से नहीं हटेंगे क्योंकि नई मंडी में ग्राहकों की कमी और रोज़गार पर असर पड़ने का डर है।रेहड़ी चालकों का कहना है कि नई जगह पर उन्हें रोज़ का व्यापार नहीं मिलेगा। उधर किसानों को भी डर है कि नई मंडी में ग्राहकों की कमी से उनकी फसल नहीं बिक पाएगी।

उधर आम ग्राहकों को इस विवाद के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धरने में भाजपा जिलाध्यक्ष सुखविंदर सिंह काका कंबोज भी पहुंचे। उन्होंने प्रशासन और विधायक दोनों पर तीखे हमले बोले। काका कंबोज ने कहा “इलाके में खुलेआम नशा बिक रहा है लेकिन वहां पुलिस कार्रवाई करने नहीं जाती। पर गरीब रेहड़ी वालों को उजाड़ने के लिए पूरी फोर्स लेकर मंडी में पहुंच गई। विधायक इस इलाके में भ्रष्टाचार फैला रहे हैं और पुलिस प्रशासन उनके इशारे पर काम कर रहा है। भाजपा गरीब रेहड़ी चालकों के साथ खड़ी है और अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाती रहेगी। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जबरदस्ती की गई तो भाजपा आंदोलन को और तेज़ करेगी। इस पूरे मामले को लेकर जब जिला मंडी अधिकारी सालोद कुमार बिश्नोई से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले पर कुछ भी बोलना नहीं चाहते।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News