जरा ध्यान दें... टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच Free में मिल रहे यहां 2 किलो टमाटर!

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 10:39 AM (IST)

पंजाब डेस्कः  उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बरसात ने विभिन्न राज्यों में पूरी तरह से कहर बरपाया हुआ है। विशेषकर हिमाचल राज्य में आई बाढ़ के कारण कई सड़कें पानी में बह गई हैं। ऐसे में हिमाचल और पंजाब की दर्जनों मुख्य सड़कों का संपर्क आपस में कट जाने के चलते अधिकतर सब्जियों विशेषकर टमाटर और आचारी आम की कीमतों को भारी आग लगी हुई है।

इसी बीच बटाला में बूटों के दुकानदार ने एक अलग ही सेल लगाई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। दरअसल, दुकान के बाहर बड़ा पोस्टर लगाया गया है कि टमाटर मुफ्त ले जाओं...!  दुकान मालिक के अनुसार 1000 से 1500 के जूते या बूट की खरीददारी पर डिस्काउंट के साथ ग्राहक की रसोई की महंगाई को दूर करने के मकसद से 2 किलो टमाटर मुफ्त दिए जाएंगे। उक्त ऑफर देने की वजह बताते हुए दुकान मालिक का कहना है कि इस तरीके से ग्राहक आएगा और 200 रुपए में बिकने वाला टमाटर फ्री लेकर जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News