कनाडा में भारतीयों का वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 15 लोग गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 11:01 AM (IST)

टोरंटो : कनाडा पुलिस ने भारतीय मूल के 15 लोगों को गिरफ्तार कर वाहन चोरी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इनसे कुल 92 लाख कनाडाई डॉलर की संपत्ति बरामद की गई जिनमें 69 लाख कनाडाई डॉलर मूल्य के चोरी के वाहन और 22 लाख कनाडाई डॉलर मूल्य के चोरी के ट्रैक्टर-ट्रेलर शामिल हैं।
पील रीजनल पुलिस ने बुधवार को बताया कि पील रीजनल नगरपालिका क्षेत्र और ग्रेटर टोरंटो एरिया में कई ट्रैक्टर-ट्रेलर और वाहनों की चोरी की घटनाओं की जांच के लिए मार्च में एक संयुक्त कार्यबल का गठन किया गया था। जांच में इसे ‘प्रोजैक्ट बिग रिंग’ का नाम दिया गया और इस आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ कर विभिन्न शहरों से भारतीय मूल के 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों की आयु 22 से 45 वर्ष के बीच है जिन पर आरोप लगाए गए हैं। चोरी के वाहनों में व्यावसायिक मालवाहक वाहन, ए.टी.वी. और अन्य वाहन शामिल हैं। संदिग्ध इन वाहनों को कबाड़ी बाजार और दुकानों में बेच देते थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here