पीयू फीस वृद्धि मामला: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पंजाब यूनिवसिर्टी से रिपोर्ट मांगी

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 01:46 AM (IST)

चंडीगढ़: छात्रों और पुलिस के बीच संघर्ष के एक दिन पंजाब विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने आज घटना पर रिपोर्ट मांगी, जबकि कुलपति अरूण कुमार ग्रोवर ने हिंसा करने के लिए कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। इस बीच, पुलिस ने छह और छात्रों को हिरासत में ले लिया है। उसने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियेां की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी में शुरू में राजद्रोह के आरोप शामिल किए गए थे लेकिन बाद में इन्हें हटा दिया गया। 


विश्वविद्यालय में तनावपूर्ण शांति थी और अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने शायद उनकी शिकायत को गलत समझा। पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति अरूण कुमार ग्रोवर ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अंसारी ने घटना पर रिपोर्ट मांगी है जो उन्हें दे दी गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News