Shocking! स्कूटर पर कैदी को ले जाते पुलिस मुलाजिम का Video Viral

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 06:45 PM (IST)

लुधियाना (तरुण): पुलिस की पकड़ से कैदी के भागने की घटनाएं कई बार चर्चाओं का विषय बना है। स्कूटर पर कैदी की हथकड़ी पकड़े पुलिस मुलाजिम की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। फिरोजपुर रोड़ कचहरी की तरफ स्कूटर पर बैठे एक पुलिस मुलाजिम और कैदी की वीडियो तेजी से वायरल हुई है। जिसमें कैदी को हथकड़ी लगी हुई है और पुलिस मुलाजिम ने कैदी की हथकड़ी को हाथ में पकड़ा हुआ है। यही नहीं पुलिस मुलाजिम स्कूटर भी चला रही है। 

PunjabKesari

वायरल हो रही वीडियो में स्पीड से जा रहे स्कूटर पर कैदी ने खुद को कस कर जकड़ रखा है। वहीं लोगों के तरह-तरह के कमैंटस भी पढ़ने का मिले है। जिसमें स्कूटर पर हाई स्कोयोरिटी नंबर प्लेट न होने के कारण पुलिस का चालान कौन काटेगा... कैदी शरीफ है... बदमाश कैदी होता तो आसानी से भाग सकता था... अगर कैदी भागे तो पुलिस मुलाजिम भी जख्मी हो सकता है...। वही कई लोगों ने पुलिस की नफरी को लेकर भी सवाल उठाए है जिनमें पुलिस के पास पर्याप्त बल न होने के कारण ऐसे कैदी को पुलिस ले जा रही है। जिसमें कैदी के भागने की कई संभावनाए जताई गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News