जेल कैदियों की वीडियो वायरल, जेल सुपरिडैंट पर लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 05:13 PM (IST)

संगरूर (बेदी): संगरूर जेल में बंद कैदियों द्वारा एक वीडियो वायरल की गई है जिसमें उन्होंने जेल सुपरिडैंट बलविंदर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए है। वीडियो चार जनवरी की है। कैदी का कहना है कि उन्हें जेल की एक चक्की में बंद करके धक्केशाही की जा रही है। वीडियो में कैदियों ने आरोप लगाया है कि जेल सुपरिडैंट बलविंदर सिंह जोकि बठिंडा से बदलकर आया है, उनसे 1 लाख 20 हजार रूपयों की रिश्वत की मांग कर रहा है व कह रहा है कि अगर वह पैसे देते है तो ही उन्हें चक्की में से निकाला जाएगा। 

कैदी का कहना है कि वह गरीब व्यक्ति है, इतने पैसे नही दे सकता। कैदी ने आरोप लगाया कि उस पर नशा सप्लाई करने का भी दबाव डाला जा रहा है। वह कह रहा है कि उसके विरूद्ध कोई कत्ल केस नही है। एक छोटे से झगड़े का केस है। वहीं जब इस मामले सबंधी संगरूर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News