श्री मुक्तसर साहिब के कोरोना सैंटर की वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 02:18 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(पवन तनेजा): जिले के गांव थेहड़ी में बना कोविड-19 सैंटर जो कोरोना मरीजों के इलाज के लिए लगातार डटा हुआ है, में काम करते अधिकारी और कर्मचारियों ने अब खुद की तंदरुस्ती के लिए योग अपनाना शुरू कर दिया है। अगस्त महीने के पहले दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुई करीब दो मिनट की वीडियो में कोविड-19 सैंटर के लगभग 17 अधिकारी और कर्मचारी योग करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। 

वायरल हुई वीडियो में कोविड-19 सैंटर के अधिकारी और कर्मचारी सामाजिक दूरी बना कर कई तरह के योगा कर रहे हैं, जिसका नेतृत्व एक महिला ट्रेनर कर रही है। कोविड-19 सैंटर के सेहत मुलाजिमों का मानना है कि कोविड का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है और ऐसे में उनकी टीम की तरफ से खुद को तंदरुस्त रखने के लिए यह तरीका अपनाया जा रहा है। वर्णनयोग्य है कि ऐसा दूसरी बार हुआ है, जबकि गांव थेहड़ी में बने कोविड-19 सैंटर की टीम की ऐसी वीडियो वायरल हुई है। इससे पहले सैंटर में ठीक हुए मरीजों को घर भेजने समय पर अस्पताल स्टाफ की तरफ से पंजाबी गीतों पर नाच कर ऐसी ही एक वीडियो वायरल की गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News