गुंडागर्दी का नाचः सरेबाजार कार सवार मां-बेटे पर रॉड और तलवारों से हमला, वायरल हो रहा Video

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 10:29 AM (IST)

खन्ना: खन्ना स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडरेज का मामला सामने आया। मोटरसाइकिल सवार युवकों ने गुस्से में आकर गुंडागर्दी का नंगा नाच किया। कार में सवार युवक और उसकी मां पर तलवारों और लोहे की रॉड से हमला किया व स्कोडा कार भी तोड़ दी। गुंडागर्दी का एक वीडियो भी सामने आया है।

उधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। साहनेवाल के गांव बिलगा निवासी अरमानजोत सिंह ने बताया कि वह अपनी मां के साथ ललहेड़ी से बिलगा गांव लौट रहा था तो ललहेड़ी चौक पर 2 मोटरसाइकिल सवारों ने कार के आगे मोटरसाइकिल फैंक दी और पैसे की मांग करने लगे। जब उन्होंने पैसे देने से मना किया तो युवकों ने साथियों को बुलाकर लोहे की रॉडों और तलवारों से हमला कर दिया। हमलावर उसकी कार के शीशे तोड़कर बाजार में भाग गए। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना सिटी-2 के एस.एच.ओ. विनोद कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह मामला रोडरेज का लग रहा है। हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। उनकी पहचान करके जल्द ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News