अस्पताल में शर्मनाक काम करती पकड़ी गई महिला, CCTV में कैद हुई घटना

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 03:06 PM (IST)

अमृतसर(अनिल): गत दिवस सिविल अस्पताल से मासूम बच्चे की किडनैप ने जहां पूरे प्रदेश को हिला दिया है वहीं इसमें कई रहस्य सामने आ रहे हैं। इनमें सबसे बड़ी बात अस्पताल प्रशासन की लापरवाही है, जिसे भनक नहीं मिली कि यह पोशाक किसी कंपनी के एक्जीक्यूटिव की नहीं है। बच्चे को अगवा करने की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आई है, जिसमें एक महिला बच्ची उठाकर ले जाती दिखाई दे रही है। सी.सी.टी.वी. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे एक महिला दौड़ती हुई बुलेट सवार एक व्यक्ति के साथ फरार हो जाती है। 
PunjabKesari


अस्पताल में कैसे घुसे आरोपी 
जब महिला को पुत्र पैदा हुआ तो आरोपी महिला और उसके पुरुष साथी ने सरकारी अस्पताल में आकर कैसे उनको विश्वास दिला दिया कि बच्चे का बीमा करवा परिवार को आर्थिक लाभ दिलवाएंगे। तब स्टाफ नर्सों, कर्मचारियों को इसकी भनक क्यों नहीं लगी कि आगंतुक कौन हैं और इनकी मंशा क्या है। दूसरी ओर परिवार के सदस्यों को भी बीमा कंपनियों स्टाफ से पूछना चाहिए था।

PunjabKesari


अस्पताल के किसी कर्मचारी पर शक
अपहरणकत्र्ता जिस तरह परिवार के लोगों को विश्वास में लेकर बच्चे को ले गए, उससे लगता है कि इस मामले में शायद अस्पताल का कोई कर्मचारी आरोपियों से मिला हो सकता है। सी.सी.टी.वी. फुटेज में आरोपियों में कोई घबराहट नहीं दिख रही है। फुटेज को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि इनको कोई सूचना दे रहा था।

बदले हुए हैं किडनैपरों ने भेष
सी.सी.टी.वी. फुटेज में आरोपी महिला और पुरुष के पहरावे में महिला ग्रामीण दिख रही है पर उसकी चाल से शहरी लग रही है। वही सिख भेष में युवक केस धारी नहीं है। बांधी पगड़ी से दिख रहा है कि कुछ दूर जाकर वह पगड़ी उतार मोने भेष में आ जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News