शादी समारोह में DJ की धुन पर चले हवाई फायर, कैमरे में कैद हुआ पूरा नजर

punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2022 - 03:31 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): पंजाब में हथियारों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर लगी रोक का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है। ताजा मामला अमृतसर के गांव कथूनंगल का है, जहां शादी समारोह में एक नौजवान ने दोनों हाथों में हथियार पकड़कर हवाई फायर किए। वहीं  इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे युवक डी.जे. की धुन पर दोनों हाथों में हथियार पकड़े नजर आ रहा हैं और हवाई फायर कर नाच रहा है। वहीं वहां मौजूद लोग इस सारी घटना को अपने कैमरे में कैद कर रहे है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि हाल ही में पंजाब सरकार द्वारा गन कल्चर को खत्म करने के लिए कड़ा एक्शन लिया गया था। उन्होंने सार्वजनिक समारोहों, धार्मिक स्थलों, विवाह समारोहों या दूसरे किसी भी कार्यक्रमों में हथियारों को ले जाने और प्रदर्शित करने पर रोक लगाई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News