मशहूर Punjabi Singer की Live Show के बीच छित्तर परेड, देखें Video

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 11:54 AM (IST)

पंजाब डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, पंजाबी गायक असलम अली लाइव शो कर रहे थे। इस बीच, जैसे ही वह मंच पर गाना शुरू करता है, एक व्यक्ति अचानक मंच की ओर बढ़ता है और गायक को थप्पड़ मारना शुरू कर देता है। 

हालांकि, गायक को यह एहसास हो जाता है कि यह आदमी उसे पीटने आ रहा है और वह माइक में कह भी देता है कि "भाई,ए लड़न आया  देखो...।" इससे पहले कि कोई उसे रोक सके, वह मंच पर पहुंच जाता है। मंच पर पहुंचते ही उसने गायक असलम अली को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। हालांकि इस वीडियो में दिख रहे गायक असलम अली हैं, लेकिन पंजाब केसरी  इसकी पुष्टि नहीं करता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News