"शेर दी शेरनी.... Video Viral होने के बाद Jalandhar के SHO पर बड़ा Action
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 09:38 AM (IST)

जालंधरः लड़की के साथ वीडियो वायरल होने के बाद जालंधर के थाना 4 के एस.एच.ओ. अशोक कुमार को पुलिस ने लाइन हाजिर कर लिया है। इस मामले की पुष्टि जालंधर के सी.पी. ने की है। दरअसल, SHO के सामने और उसी की सरकारी गाड़ी पर लड़की बैठकर डांस कर रही थी, जिसका वीडियो भी वायरल हो रही है।
क्या है मामला
दरअसल, उक्त लड़की द्वारा भरे बाजार में SHO की सरकारी गाड़ी पर चढ़कर डांस किया गया। और तो और रील भी बनाई जा रही है, जिस पर एस.एच.ओ. द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। खुद को सोशल मीडिया स्टार बताने वाली लड़की ने पहले भी गोली चलाने की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। तब भी थाना 4 के प्रभारी ने लड़की पर कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को रफा-दफा कर दिया था।