विधु जैन के माता-पिता ने की जेतली से मुलाकात, लगार्इ इंसाफ की गुहार

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 11:34 AM (IST)

लुधियाना (भूपेश): मालेरकोटला के बहुचर्चित विधु जैन हत्याकांड को लगभग 3 वर्ष हो गए हैं। विधु जैन को इंसाफ दिलाने के लिए उसके माता-पिता संघर्ष कर रहे हैं और इसमें श्री हिन्दू न्याय पीठ के प्रवक्ता प्रवीण डंग उनका पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। देश के वित्त मंत्री अरुण जेतली के लुधियाना दौरे पर विधु जैन के पिता नवनीत जैन और माता आरती जैन ने श्री हिन्दू न्याय पीठ के प्रवक्ता प्रवीण डंग के सहयोग से इंसाफ की मांग को लेकर मांगपत्र देने का निर्णय किया परंतु सर्किट हाऊस में उन्हें जेतली के साथ मिलने नहीं दिया गया।

विधु जैन के माता-पिता, प्रवीण डंग, योगेश धीमान, जगदीश मानक, सुमित जायसवाल व अन्यों को नजरबंद कर दिया गया परंतु वे पुलिस अधिकारियों को चकमा देकर वहां से निकल गए और अरुण जेतली के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर उनसे मुलाकात करने में सफल हो गए। विधु जैन के भाई अमित जैन ने बताया कि भाजपा के जिला प्रधान रविन्द्र अरोड़ा ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उसने और माता आरती जैन ने स्टेज पर अरुण जेतली से मुलाकात की और उन्हें विधु जैन हत्याकांड की पूरी जानकारी दी तथा इंसाफ की मांग करते हुए एक मैमोरैंडम भी सौंपा। प्रवीण डंग ने कहा कि अगर विधु जैन को इंसाफ नहीं मिला तो विधु की पुण्यतिथि पर इंसाफ यात्रा फिर से आरंभ की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News