Vigilance Action: पंजाब पुलिस में तैनात सब-इंस्पैक्टर रिश्वत लेता रंगे हाथ काबू

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 10:23 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा तरनतारन जिले के थाना सराए अमानत खां में तैनात सब-इंस्पैक्टर (एस.आई.) दिलबाग सिंह को निर्मल सिंह निवासी गांव कसेल से 7,000 रुपए रिश्वत लेते हुए काबू किया गया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि निर्मल सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21 (सी) के अंतर्गत उसके भाई दलजीत सिंह के खिलाफ थाना सराए अमानत खां में एफ.आई.आर. नं. 46/ 2023 दर्ज थी और इस मामले की जांच एस.आई. दिलबाग सिंह कर रहा था।  शिकायतकत्र्ता ने आरोप लगाया कि एस.आई. दिलबाग सिंह ने सरकारी वकील से चालान चैक करवाने और इसको अदालत में पेश करने के एवज में रिश्वत के तौर पर 7,000 रुपए मांगे थे। 

टीम ने ट्रैप लगा कर सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकत्र्ता से 7,000 रुपए रिश्वत लेते हुए मुलजिम एस.आई. को काबू कर लिया। एस.आई. दिलबाग सिंह के खिलाफ थाना विजीलैंस ब्यूरो, अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News