Vigilance Action : ए.एस.आई व होमगार्ड रिश्वत लेते काबू

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 05:01 PM (IST)

पटियाला/चंडीगढ़ (बलजिंद्र) : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज पुलिस चौकी रामनगर, थाना सदर पटियाला के इंचार्ज सहायक सब इंस्पैक्टर (ए.एस.आई.) पलविन्दर सिंह व पंजाब होम गार्ड के वालंटियर सत्त्याभान को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस मुलाजिमों को रणधीर सिंह वासी चीका, हरियाणा की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। 
उक्त पुलिस मुलाजिमों ने उसके तीन ट्रकों को बेरोक-टोक पंजाब में दाखिल होने के लिए हर महीने 30,000 रुपए रिश्वत की मांग की है। 
शिकायत की जांच के बाद पटियाला रेंज की विजीलैंस टीम ने जाल बिछाया और दोनों पुलिस मुलाजिमों को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपए की रिश्वत लेते मौके पर ही काबू कर लिया गया। दोनों आरोपियों खिलाफ थाना पटियाला रेंज में मामला दर्ज किया गया है तथा अगली जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News