Vigilance Action : 15000 रुपए रिश्वत लेता बी.डी.पी.ओ. रंगे हाथों काबू
punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2023 - 08:50 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा बटाला में तैनात ब्लॉक विकास एवं पंचायत अफ्सर (बी.डी.पी.ओ.) विपन कुमार शर्मा को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस संबंधी विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि बी.डी.पी.ओ. की गिरफ्तारी गुरदासपुर के गांव सेखवां निवासी हैप्पी गिल की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत उपरांत की गई है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्त्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी गांव सेखवां की सरपंच है और बी.डी.पी.ओ. ने गांव के विकास कार्यों में इस्तेमाल किया गया सीमैंट खरीदने के लिए 1,33,000 रुपए के बिल क्लीयर करने हेतु 40,000 रुपए रिश्वत की मांग की। इसके बाद सौदा 30,000 रुपए में तय हुआ और बी.डी.पी.ओ. ने 20 नवम्बर को 15,000 रुपए ले लिए तथा बकाया रकम की मांग कर रहा था।
शिकायत मिलने पर विजीलैंस ब्यूरो रेंज अमृतसर ने प्राथमिक जांच करने उपरांत बी.डी.पी.ओ. विपन कुमार शर्मा को 2 सरकारी गवाहों की हाजरी में शिकायतकर्त्ता से 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जायेगा और मामले की जांच जारी है।