विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई : करोड़ों रुपए का गबन करने के आरोप में पटवारी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 09:07 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत मंगलवार को फिरोजपुर जिले के गांव में मॉल पटवारी को गबन करने आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पटवारी बलकार सिंह ने जमीन अधिग्रहण के दौरान 2 प्राइवेट लोगों की मिलीभगत से 1,11,08,236 रुपए का गबन किया  है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस विभाग फिरोजपुर के अधिकारी ने बताया कि विजीलैंस ने जांच के दौरान पाया कि पंजाब सरकार ने वर्ष 2002-2012 के दौरान गांव पल्ला के पास न्यू मोहम्मदी वाला बॉर्डर पोस्ट बनाने के लिए बी.एस.एफ. के लिए 46 कनाल जमीन का अधिग्रहण किया था। उक्त पटवारी, जिसे कानूनगो बताकर बर्खास्त किया गया है, ने 2 अन्य आरोपियों बिल्लू सिंह निवासी पल्ला मेघा, जिला फिरोजपुर और अमृतबीर सिंह निवासी उताड़ जिला तरनतारन के साथ मिलकर 1,11,08,236 रुपए का गबन किया थी। आरोपी पटवारी ने फिर से  जमीन रिकॉर्ड में फेरबदल करके उक्त आरोपियों के नाम जमीन दर्ज कर दी थी।

इसके अलावा पटवारी ने उक्त आरोपियों को 7.11.2012 को फर्जी रिकार्डके आधार पर मुआवजे के रूप में 55,54,118 रुपये के 2 चेक भी जारी किए। इसके साथ ही आरोपी पटवारी ने सह आरोपियों को आर्थिक लाभ दिलाने की नीयत से सरकारी जमीन से सटे 16 कनाल व 16 मरले निजी जमीन का अधिग्रहण करवा दी थी। प्रवक्ता ने आगे बताया कि जांच के आधार पर उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस थाना फिरोजपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में आगे की जांच जारी है और बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News