Vigilance Action: ग्लाडा अधिकारियों के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में कथित पत्रकार गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2023 - 07:22 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने ग्लाडा के अधिकारियों के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में स्थानीय समाचार पत्र के कथित पत्रकार को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो की टीम ने आरोपी से रिश्वत के तौर पर ली गई 1 लाख रुपए की राशि भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी की पहचान अनिल विज के रूप में की है। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। उक्त आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ ऋषि वाल्मीकि नगर के रहने वाले सुरेंदर अरोड़ा ने शिकायत दी थी, जिसकी शिकायत के बाद ही उक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शिकायतकर्त्ता ने पुलिस को बताया कि उसका अपने खेतों में मकान है। उक्त आरोपी ने उसकी खेतीबाड़ी भूमि पर बने मकान तक जाने वाले पक्के रास्ते को न तोड़ने के ऐवज में 3 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की है। आरोपी ग्लाडा के एसडीओ व जूनियर इंजीनियर के लिए 1-1 लाख रुपए और अपने खुद के लिए 1 लाख रुपए की मांग कर रहा है। राशि न देने के एवज में वह उसे धमकाते हुए पक्का रास्ता तोड़ने की धमकी दे रहा है। ब्यूरो की टीम ने ट्रैप के आधार पर आरोपी को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में रंगे हाथों काबू कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है । 

अधिकारियों की भूमिका की होगी जांच 
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इस बात की भी जांच की जा रही है कि ग्लाडा के अधिकारियों का इस मामले से क्या लेना-देना है। उनकी भूमिका को लेकर भी अधिकारी जांच की जा रही। अधिकारियों का कहना है कि पिछले काफी समय से इस संबंध में शिकायत मिल रही थी कि इस तरह के कुछ लोगों ने अपना जाल बिछाया हुआ है जो कि ग्लाडा के कुछ अधिकारियों की मिली भुगत से काम कर रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News