Vigilance Action: माइनिंग विभाग का SDO Arrest, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 07:12 PM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज जिला गुरदासपुर के बटाला में तैनात माइनिंग (खनन) विभाग के एस.डी.ओ. काबल सिंह को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेने और फर्ज़ी एन.ओ.सी. जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि गुरदीप सिंह निवासी गांव शकाला ने 08-06-2023 को एंटी करप्शन पोर्टल पर शिकायत दर्ज़ करवाई थी कि उसके दोस्त जसवंत सिंह निवासी गांव माड़ी बुचियां ने उसकी चार कनाल ज़मीन से मिट्टी उठाने की मंजूरी लेने के लिए एस.डी.ओ. काबल सिंह के साथ संपर्क किया था।
आरोपी एस.डी.ओ. ने जसवंत सिंह से एक लाख रुपए की रिश्वत लेकर मिट्टी उठाने संबंधी खनन विभाग की फर्ज़ी एन.ओ.सी. जारी कर दी। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद थाना विजिलेंस ब्यूरो, अमृतसर रेंज में दिनांक 14-08-2023 को आई.पी.सी. की विभिन्न धाराओं व भ्रष्टाचार निवारण कानून की धारा 7 के तहत एफ.आई.आर. नंबर 28 दर्ज़ कर एस.डी.ओ. काबल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here