Mann Govt On Action: Jalandhar के चर्चित MLA के ठिकानों पर Vigilance की Raid

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 11:11 AM (IST)

जालंधर: पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाते हुए अपनी ही पार्टी के विधायक (MLA) पर कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, जालंधर के विधायक रमन अरोड़ा (Raman Arora) के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते विजिलेंस (Vigilance) द्वारा छापेमारी की गई है।

सूत्रों के मुताबिक सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) जालंधर नगर निगम के अफसरों के जरिए आम लोगों को कथित तौर पर झूठे केसों में फंसा कर नोटिस भिजवाता  था और फिर कथित तौर पर पैसे लेकर इन नोटिसों को रफा-दफा करवा देते थे। सरकार ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है। इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि मान सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगी, चाहे वह कोई आम अधिकारी हो या फिर पार्टी का खुद का विधायक।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News