विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा की टीम ने क्लर्क को रिश्वत लेते किया काबू

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 05:28 PM (IST)

बठिंडा (विजय): विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा की टीम ने नगर निगम के एक क्लर्क को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 

जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के एस.एस.पी. वरिंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि सुखदेव सिंह निवासी बठिंडा ने विजिलेंस विभाग के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने एक मकान अपनी साली मनमोहन कौर निवासी लुधियाना से खरीदा था जो पुराना थाना क्षेत्र बठिंडा में स्थित था। उक्त मकान की रजिस्ट्री करवाने के लिए नगर निगम से प्रॉपर्टी टैक्स, सीवरेज-पानी आदि के बिलों की एन.ओ.सी. लेनी थी। सीवरेज कुनैक्शन की रिपोर्ट हासिल करने के लिए वह नगर निगम के क्लर्क अशोक कुमार से मिला तो उसने सीवरेज कुनैक्शन संबंधी रिपोर्ट करने के लिए 10 हजार रुपए बतौर रिश्वत की मांग की। 

उसने बताया कि बाद में उनका सौदा 8 हजार रुपए में तय हो गया। उक्त मामले में शिकायत मिलने पर डी.एस.पी. विजिलैंस लखवीर सिंह ने पूर्व योजना के अनुसार आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना विजिलैंस ब्यूरो में मामला दर्ज कर लिया गया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News