विजिलेंस ब्यूरो का GST विभाग के अधिकारी पर बड़ा Action
punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 02:40 PM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाब सरकार के निर्देशों पर विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इसी के तहत विजिलेंस ने ज्वाइंट डायरेक्टर, जी.एस.टी., आबकारी विभाग के बलबीर कुमार बिरदी पर आय से अधिक सम्पत्ति बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अधिकारी को आय से अधिक सम्पत्ति होने आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने 1 अप्रैल 2007 से 11 सितंबर 2020 तक जांच के समय दौरान 5,12,51,688.37 रुपए खर्च किए जबकि उसकी आमदन 2,08,84,863.37 रुपए है। गहराई से जांच करने के बाद उक्त अधिकारी पर कार्रवाई की गई। अधिकारी बलबीर कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग किया है।
इस संबंधी विजिलेंस ने थाना जालंधर रेंज में मामला दर्ज किया है। जांच दौरान यह सामने आया है कि बलबीर कुमार और आबकारी विभाग के अन्य अधिकारियों ने कुछ ट्रांसपोर्टरों और उद्योगपतियों की मिलीभुगत से जी.एस.टी. में घपला किया था। इस मामले में अगली जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here