धर्मसोत के खिलाफ विजिलेंस को मिले अहम सुराग, ''सिंगला'' भी राडार पर

punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 01:27 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत सिंह): पंजाब विजिलेंस ब्यूरो पूर्व वन मंत्री साधू सिंह धर्मसोत अपने और कथित ओ.एस.डी. चमकौर सिंह और खन्ना के रहने वाले व्यक्ति के जरिए खर्च की जाती रही है। इसमें से कुछ ऐसे खर्चे का हिसाब विजिलेंस के हाथ लग गया है, जिसका संबंध चुनाव के दौरान खरीदी गई शराब और अन्य सामग्री के साथ जुड़ा हुआ है। विजिलेंस की तरफ से अब इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या धर्मसोत की तरफ से उक्त खर्चे का ब्यौरा चुनाव आयोग को सौंपा गया था या नहीं।

इसके अलावा विजिलेंस ब्यूरो को धर्मसोत की मोहाली, रोपड़, खन्ना, नाभा के इलावा उत्तर प्रदेश में भी जायदाद निवेश की सूचना मिली है, जिसे पुख्ता करने के लिए संबंधित विभागों से जानकारी मांगी जा रही है। उधर, विजीलेंस ब्यूरो की तरफ से पूर्व मंत्री धर्मसोत के ओ.एस.डी. रहे चमकौर सिंह की जायदाद की भी जांच की जा रही है। पता चला है कि चमकौर सिंह की तरफ से पटियाला की एक रईस कालोनी में अपनी सेवामुक्ती के साथ कुछ ही समय पहले अपनी पत्नी के नाम पर 250 वर्ग गज का प्लाट खरीदा गया था पर इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी गई थी। इस कारण विजिलेंस इस जायदाद खरीद को भी संदेह की नजर के साथ देखते हुए इसकी जांच में जुट गई है।

वहां ही, पटियाला का ही रहने वाला एक व्यापारी सिंगला भी विजिलेंस के राडार पर है। विजिलेंस ब्यूरो उक्त व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है जिससे उसके वायस सैंपल ले कर वायरल हुई ऑडियो के साथ मिलान किया जा सके। ध्यान रहे कि उक्त वायरल ऑडियो में जंगलात विभाग के मुलाजिम को धमकाने वाला व्यक्ति खुद यह बात कह रहा है कि वह पूर्व मंत्री और ओ.एस.डी. की नेक कमाई का निवेश करता है। इसलिए विजिलेंस ब्यूरो इस व्यक्ति को अहम कड़ी मान कर चल रही है और उम्मीद है कि उससे पूछताछ होने पर कई खुलासे होंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News