विजीलैंस टीम ने JE मनरेगा को  रिश्वत लेते रंगे हाथों  किया काबू

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 09:21 AM (IST)

चंडीगढ़/फिरोजपुर(रमनजीत, कुमार, खुल्लर): पंजाब विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से चलाई गई मुहिम के तहत बी.डी.पी.ओ. दफ्तर जलालाबाद में तैनात सुवर्षा, जूनियर इंजीनियर, महात्मा गांधी नैशनल ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) को 25,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया है। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) मनरेगा को सुखजिन्द्र सिंह निवासी गांव चक्क रोड़ांवाली (तम्बूवाला) जलालाबाद की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है और शिकायतकत्र्ता ने विजीलैंस ब्यूरो में दर्ज करवाई शिकायत में आरोप लगाया कि उसने अन्य के साथ मिलकर अपने गांव चक्क रोड़ांवाली में पंचायती जमीन पर सरकारी स्कीम के अधीन जंगल (पौधे) लगाए हैं परंतु जे.ई. सुवर्षा उस जमीन की माप के बाद भुगतान के लिए उसका केस भेजने के बदले 50,000 रुपए रिश्वत की मांग कर रही है व जे.ई. को 2 किस्तों में 45,000 रुपए देने का सौदा तय हुआ है।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत में दर्ज तथ्यों की पड़ताल के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जे.ई. सुवर्षा को शिकायतकत्र्ता से पहली किस्त के तौर पर 25,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए 2 सरकारी गवाहों की हाजिरी में रंगे हाथों काबू कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News