पंजाब में इन गांवों के लिए खतरे की घंटी, किसी भी समय...
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 02:29 PM (IST)

खनौरी/पातड़ां (सुखदीप सिंह मान): घग्गर/खनौरी सैफन जलस्तर आज सुबह 750.3 फीट 14,150 क्यूसेक तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से दो से ढाई फीट ऊपर चला गया है, जिससे पटियाला जिले और संगरूर के शुतराणा और लहरागागा हलकों के गांवों में खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुतराणा हलके के गांव हरचंदपुरा में घग्गर का पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में घुसने लगा है, कल भी यही स्थिति बनी थी, लेकिन स्थानीय लोगों और सेना की टीम ने मिलकर इसे नियंत्रित कर लिया था, लेकिन आज सुबह घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गांव हरचंदपुरा में घग्गर ओवरफ्लो हो गई है और पानी खेतों में घुसने लगा है।
इसे देखते हुए स्थानीय किसानों ने आस-पास के गांवों के लोगों से अनुरोध किया है कि वे हर गांव से मिट्टी से भरी ट्रालियां लाएं ताकि घग्गर दरिया को टूटने से रोका जा सके क्योंकि पिछले दो-तीन दिनों से घग्गर का जलस्तर बढ़ रहा है। खबर लिखे जाने तक यह स्तर अब 750.4 तक पहुंच गया है। गौरतलब है कि पिछली बार 2023 में आई बाढ़ के दौरान घग्गर लगभग 752 पर टूट गया था, जिससे पटियाला, संगरूर और मानसा जिलों के किसानों को भारी नुकसान हुआ था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here