हाथों में असला लिए सोशल मीडिया पर फोटो डालने वालों की अब खैर नहीं...

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 11:02 AM (IST)

अमृतसर (संजीव): पंजाब में गन कल्चर को खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा राज्य स्तर पर अभियान छेड़ दिया गया है, जिसमें आज जिला अमृतसर देहाती की पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार पकड़ अपनी फोटो डालने वाले 10 व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किए गए हैं।

इनमें थाना खलचियां की पुलिस ने गुरप्रीत सिंह, मनुष्य व गुरसेवक सिंह के विरुद्ध केस दर्ज किया है। तीनों आरोपियों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में असला पकड़कर फोटो लगाई हुई थी। इसी तरह थाना ब्यास की पुलिस ने संगत सिंह व जतिन के विरुद्ध केस दर्ज किया है, दोनों आरोपियों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हथियार पकड़कर फोटो वायरल की थी।

उधर, थाना मजीठा की पुलिस ने अवतार सिंह व सिमरनजीत सिंह, थाना राजासांसी की पुलिस ने हरप्रीत सिंह व गुरप्रीत सिंह, थाना कत्थूनंगल की पुलिस ने जशन सिंह, थाना तरसिक्का की पुलिस ने जोबनजीत सिंह के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की है। एस.एस.पी. देहाती स्वपन शर्मा ने सभी थाना एवं चौकी इंचार्जों को निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी व्यक्ति हथियार पकड़कर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डालता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News