सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की हकीकत आई सामने, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 12:04 PM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी) : गत 2 दिनों से सोशल मीडिया पर कार चलाते वक्त हाथ में पिस्टल पकड़ लोगों को धमकाने वाला संगीत लगाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा था जिससे स्थानीय शहर व गांववासी दहशत में आ गए थे। लोगों को लगा कि कोई नया गैंगस्टर बदला लेने वाला है। वीडियो की पहचान कर जब फिल्लौर पुलिस वायरल लड़के को पकड़कर थाने लेकर आई तो वह नाबालिग (16 वर्ष का) था और उसने अपने गांववासियों को डराने के लिए खिलौना पिस्तौल का इस्तेमाल किया था। उक्त लड़के के परिवार वालों का अपने पड़ोसियों के साथ कचरे को लेकर झगड़ा चल रहा था।

प्राप्त सूचना के अनुसार मामला नजदीकी गांव कतपालों का है। गांव के सरपंच के मुताबिक घर की सफाई कर कचरा घर के बाहर अपने पड़ोसी सुरिंदर के साथ लगते घर के बाहर रख दिया। सुरिंदर के परिवार वाले जब घर से बाहर आए तो वहां कचरा देख आग बबूला हो गए और उनकी पड़ोसियों के साथ कचरे को लेकर जम कर तकरार हुई। दोनों परिवारों का झगड़ा समाप्त करने के लिए गांव की महिला पंच का पति जिंदर दोनों परिवारों को समझाकर अपने घर चला गया। महिला पंच के पति की नसीहत सुरिंदर के परिवार के नाबालिग बेटे को नागवार गुजरी और आधी रात को उसने अपने साथियों को बुलाकर महिला पंच के घर पर तेजधार हथियारों के साथ पहुंच कर हमला कर दिया और उनके गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया।

महिला पंच के पति जिंदर ने इसकी शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस वहां पहुंची बिना कोई कार्रवाई किए लौट आई। पूरे गांववासी और स्थानीय शहर वासी उस वक्त दहशत में चले गए जब सोशल मीडिया पर उन्होंने हाथ में पिस्टल पकड़ कार चलाते वक्त धमकी भरे संगीत सुने। मामला ध्यान में आने पर थाना प्रभारी भूषण कुमार लड़के को गिरफ्तार कर थाने लाए तो उनके मुताबिक पकड़ा गया लड़का नाबालिग था और जो पिस्टल दिखाकर वह धमकी भरे संगीत चला रहा था वह भी खिलौना थी।

थाने से आकर महिला पंच के घर पर फिर किया हमला, पीड़ितों ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

हैरानी की बात है कि पुलिस ने बिना कोई जांच किए जब उस नाबालिग लड़के को गांव वापस भेज दिया तो उसने फिर से अपने साथियों को बुलाकर पंचायत मैंबर के घर पर हमला कर दिया। पंचायत मैंबर ने फिर पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत की। लोगों ने आरोप लगाया कि 2 दिन पहले ही गांव धुलेता में एक एन.आर.आई. के घर पर हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिनका पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी और उसके बाद गांव के पंचायत मैंबर के घर पर लगातार हमले हो रहे हैं और स्थानीय पुलिस पूरे मामले को खिलौना पिस्तौल बताकर लोगों की सुरक्षा करने की बजाय अंजान बन रही है जिससे अब गांववासी खुद को असुरक्षित महसुस कर रहे हैं। इस संबंध में जब थाना प्रभारी भूषण कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि हाथ में पिस्टल पकड़ धमकी भरा संगीत चलाने वाला लड़का नाबालिग था और जो पिस्टल उसने हाथ में पकड़ी थी, वह खिलौना थी जिसके बाद लड़के को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News