पंजाब का यह स्थान पर्यटकों के लिए बना विशेष आकर्षण का केंद्र, लोग करवा रहे फोटोग्राफी

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 02:33 PM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय,बलबीर): गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब स्थित विश्व प्रसिद्ध विरासत-ए-खालसा इस बार भी होला मोहल्ला के अवसर पर पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण बना रहा। इस बार पर्यटन विभाग ने साहसिक खेलों का अनूठा प्रयास किया, जिसमें हॉट एयर बैलूनिंग और वाटर बोटिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यटकों ने भरपूर आनंद उठाया। डिप्टी कमिश्नर रूपनगर हिमांशु जैन ने बताया कि होला मोहल्ला 2024 में हॉट एयर बैलून की सवारी और बोटिंग जैसे रोमांचक खेल होला मोहल्ला के आकर्षण थे।

Virasat e Khalsa

इस बार श्रद्धालुओं/पर्यटकों के लिए यह प्रयास पुन: किया गया है। उन्होंने बताया कि हॉट एयर बैलून की सवारी करते समय जहां शिवालिक की पहाड़ियां नजर आएंगी, वहीं पूरा मेला क्षेत्र भी नजर आएगा। इस अद्भुत दृश्य को अपने परिजनों व मित्रों के साथ वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के माध्यम से रिकार्ड करने के अलावा यह अद्भुत आनंददायक यात्रा रोमांचक रहेगी।

पर्यटकों की भारी आमद को देखते हुए प्रबंधन ने विरासत-ए-खालसा के खुलने का समय भी बढ़ा दिया है। पर्यटक हॉट एयर बैलूनिंग और वॉटर बोटिंग का भी आनंद ले रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह कड़ी कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News