गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अमृतसर एयरपोर्ट पर विजिटर इंट्री पर बंद
punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 04:15 PM (IST)

अमृतसरः गणतंत्र दिवस के मद्देनजर श्री गुरु रामदास अंतरर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विजिटर इंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उक्त फैसला केंद्रीय खुफिया एजैंसियों के अलर्ट के बाद डायरेक्टर जनरल ब्यूरो आफ सिविल एविएशन के निर्देशों पर अमृतसर हवाई अड्डा प्रबंधन ने लिया है। वहीं दूसरी तरफ एयरपोर्ट और इसके आसपास के क्षेत्रों को एयरफोर्स के राडार पर रखते हुए पूरे इलाके में सर्विलांस बढ़ा दी गई है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर मनोज चन्सूर्या ने विजटर इंट्री पर प्रतिबंध संबंधी 17 जनवरी 2018 को आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि यह प्रतिबंध 20 जनवरी से जारी होंगे जो एयरपोर्ट की सुरक्षा के मद्देनजर 30 जनवरी तक प्रभावी रहेंगें। सी.आई.एस.एफ. के कमांडेंट धर्मवीर यादव ने खुद एयरपोर्ट की सुरक्षा की कमान संभाल ली है। एयरफोर्स के आसपास पंजाब पुलिस की स्पेशल टीमें नजर रखे हुए हैं।
एयरपोर्ट के अंदर तक रिश्तेदारों को अंदर छोड़ने आने वाले और बाहर से पहुंचने वाले परिजनों को लेने के लिए 1 से 2 रिश्तेदारों को अंदर जाने की विजिटर के तौर पर इजाजत दी जाती है। इसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की तरफ से अधिकृत कांट्रेक्टर प्रति व्यक्ति 75 रुपए की पर्ची काटता है, जो 2 घंटों के लिए वैध होती है। उक्त फीस भरने के बाद लोग एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करने के बाद चेक इन एरिया से पहले हाल तक ही जा सकते हैं।