जालंधर के इस इलाके के गांव में रुकी वोटिंग, जानें क्यों
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 11:56 AM (IST)
जालंधर : पंजाब में पंचायत समिति और जिला परिषद सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। इसी दौरान आदमपुर क्षेत्र के जिला परिषद जंडू सिंघा के अंतर्गत आने वाले गांव सिकंदरपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मतदान के लिए इस्तेमाल किए जा रहे बैलेट पेपर गलत पाए गए।
जानकारी के अनुसार, बैलेट पेपर में गड़बड़ी सामने आने के बाद संबंधित अधिकारियों ने तुरंत मतदान प्रक्रिया को रोक दिया। जिससे लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली।
इस मामले को लेकर शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार धर्मपाल लेसड़ीवाल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं जानबूझकर की जा रही हैं, ताकि विपक्षी दलों को चुनावी नुकसान पहुंचाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

