किसी बड़ी हादसे के इंतजार में रेलवे प्रशासन, यात्री नियमों की सरेआम उड़ा रहे धज्जियां

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 03:11 PM (IST)

अमृतसर : कहने को तो अमृतसर का रेलवे स्टेशन देश के चुनिंदा पहले दस रेलवे स्टेशनों की श्रेणी में आता है और माडल रेलवे स्टेशन की संज्ञा से जाना जाता है, परंतु स्टेशन के कुछेक अधिकारी अपनी ड्यूटी पूरी तनदेही से नहीं निभा रहे है, जिसके चलते रेल मुसाफिरों को माडल स्टेशनों वाली पूरी सुविधाएं नसीब नहीं हो रही है। इसके इलावा रेलवे स्टेशन पर दो पुलिस बलों (आर.पी.एफ तथा जी.आर.पी पुलिस बल) की तैनाती है। इन दोनों ही पुलिस बलों में सुरक्षा कर्मीयों की काफी लंबी-चौड़ी फौज है। इसके बावजूद रेलवे स्टेशन पर तैनात दोनों पुलिस बलों के नाक तले ही रेलवे नियमों की जमकर धज्जियां उड़ रही है। 

वहीं दूसरी ओर रेलवे स्टेशन पर लोग खुद ही रेलवे नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाकर अपनी जान को हथेली पर रखकर दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है, परंतु ये सुरक्षा कर्मी सब कुछ देखते हुए भी मात्र मूकदर्शक की ही भूमिका अदा कर रहे है। लिहाजा उनकी कार्यप्रणाली पर कई प्रश्र चिन्ह अंकित हो रहे है। इस सारी स्थिति का जायजा लिया तो वहां के हालात काफी भयावह दिखे। वहां पर रेलवे पुलिस बलों में तैनात रेल पुलिस कर्मीयों के नाक तले ही रेल मुसाफिर सरेआम रेलवे नियमों को ठेंगा दिखाते हुए रेल लाइनों के आर-पार आ-जा रहे थे और वहां पर रेलगाड़ियों का आना-जाना भी निरंतर जारी था। इस सारे प्रकरण से किसी भी वक्त कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है और लोग रेलगाड़ी के नीचे भी आ सकते है। 

इस दौरान पाया कि प्लेटफार्म नंबर 1 पर दो-तीन सुरक्षा कर्मी तैनात तो थे, परंतु वे इसी परवाह किए बिना ही अपनी बातों में मशगूल दिखे। गौरतलब है कि ऐसा करते हुए आए दिन ही रेलगाड़ीयों के नीचे आने से कई लोगों की मृत्यु तक भी हो चुकी है। इसके बावजूद भी रेल सुरक्षा कर्मी अभी भी अलर्ट नहीं है और रेल मुसाफिर भी निरंतर ही सरेआम रेल नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी जान को जोखिम में डालते दिखते है। इसके इलावा वहां पर माल (बुक हुआ सामान व पार्सल इत्यादि) की ढुलाई करने वाले कर्मी भी इन नियमों को ताक पर रखकर वहीं पर बने सीढ़ियों वाले पुलों का प्रयोग न करते हुए सारे सामान की ढुलाई रेल लाइनों को पैदल ही पार करके कर रहे थे।  इस दौरान कुछ महिला रेल मुसाफिर चलती हुई रेलगाड़ी में सरेआम चढ़-उतर रही थी, जिससे वहां पर कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती थी, परंतु वहां पर किसी भी रेल अधिकारी या तैनात रेलवे पुलिस कर्मी ने उनको ऐसा न करने प्रति कुछ नहीं कहा। 

वहीं बड़ी संख्या में लोग सरेआम ही रेल इंजन के आते हुए मात्र कुछ ही दूरी पर रेल लाईनें पार कर दूसरे प्लेटफार्म पर लगी रेलगाड़ी में चढ़ने के लिए रेल ट्रैक को बिना किसी हिचक के पार कर रहे थे। परंतु गनीमत थी या फिर उन लोगों की किस्मत अच्छी कह लीजिए कि मात्र कुछ ही सैकड़ों का फर्क रहा, वर्ना उस दौरान भी एक बड़ी दुर्घटना घट जाती। प्रश्न यहां ये है कि आर.पी.एफ. तो आए दिन ही रेल नियमों के उल्ट जाने वाले लोगों की धरपकड़ प्रति एक बड़ा अभियान छेड़े हुए है, परंतु उनको ये यात्री व रेल कर्मी दिखाई क्यों नहीं देते? जोकि रेलवे नियमों को ठेंगा दिखा रहे है। वहीं दूसरी ओर जी.आर.पी. व आर.पी.एफ. दोनों सुरक्षा बल भी बड़े-बड़े दावें करता है, परंतु सच्चाई इन सारे दावों के विपरित है। इसके इलावा स्टेशन पर कई रेल अधिकारी भी अपने कार्यालयों में बैठकर अपनी डियूटी का टाईम पूरा करते हुए दिखते है, स्टेशन पर अगर इस दौरान स्टेशन पर कोई दुर्घटना घट जाए और किसी की भी कीमती जान चली जाए , तो शायद उनको कोई परवाह नहीं?

इस सबंध में वहां के सुरक्षा बल के एक कर्मी ने अपना नाम न छापने की तर्ज पर बताया कि इस प्रति कई बार लोगों को समझाया जाता है, और कइयों पर जुर्माना भी लगाया जा चुका है, परंतु ये लोग फिर भी अपनी मनमर्जी करते है। उन्होंने कहा कि कल ही इस सबंध में रेलवे नियमों को ताक पर रखने वालों के खिलाफ कारवाई करने की मुहिम छेड़ दी जाएगी, जोकि निंरतर चलेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News