शिक्षा मंत्री का वखरा Swag! कहीं बने Teacher तो कहीं Student बन लगाई Class..(देखें तस्वीरें)
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 03:39 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : अक्सर देखने को मिलता है कि पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस बिना बताए राज्य के विभिन्न जिलों के सरकारी स्कूलों में विजीट पर पहुंच जाते हैं। ऐसा ही वीरवार को लुधियाना में भी हुआ जब बैंस बिना बताए विभिन्न सरकारी स्कूलों में पहुंच गए जहां कहीं उन्होने बच्चों के बीच बैठकर उनके साथ मिड डे मील का स्वाद चखा वहीं शहीद ऐ आजम सुखदेव थापर सरकारी कन्या स्कूल भारत नगर चौंक में पहुंचते ही कलास में पढ़ाई कर रही छात्राओं के मध्य में जाकर एक विधार्थी की तरह डैस्क पर जा बैठे व व्हाईट बोर्ड पर पढ़ा रही अध्यापिका की कार्यशैली को चुपचाप तरीके से वॉच करते रहे।
वहीं इसी स्कूल में ही बने प्राईमरी सैकशन में पहुंचकर भी बच्चों के साथ डैस्क पर बैठे बैंस ने उनकी कापियां चैक की और एक अध्यापक की भांति बच्चे को पढ़ाने भी लगे। यही बस नहीं सुनेत के सरकारी स्कूल में पहुंचकर शिक्षा मंत्री ने कलास में से 2 बच्चों को अपने पास बुलाया और उनसे बोर्ड पर लिखवाने लगे। बैंस स्कूली स्टूडैंटस के साथ एक दोस्त की तरह बात करते दिखाई दिए और उनको आ रही मुशिकलों का तुरंत समाधान करने के निर्देश भी अधिकारियों को मौके पर ही देते रहे। इस दौरान बैंस ने सरकारी स्कूलों में चल रही पढ़ाई पर संतुषिट व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में राज्य के स्कूलों में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा। शिक्षा मंत्री ने सभी स्कूलों के अध्यापकों की अध्यापन शैली की भी प्रशंसा की। शिक्षा मंत्री ने स्टूडैंटस के साथ बातें भी की और उनको स्टडी के साथ को करीकुलम गतिविधीयों में भी शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
बदोवाल सरकारी स्कूल में पिछले सप्ताह हुए हादसे का जायजा लेने के बाद शिक्षा मंत्री शहीद ए आजम सुखदेव थापर सरकारी कन्या स्कूल में पहुंचे जहां छात्राओं की कक्षाओं में जाकर उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। बैंस ने स्कूल की बिल्डिंग को अत्याधुनिक डिजाईन के साथ बनाने के लिए पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए इसके अलग अलग तरीके से नकशे बनाने को कहा।