राजेन्द्रा अस्पताल में से भागा ''वाटेंड'' विदेशी हथियारों सहित फिर गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2022 - 11:51 AM (IST)

पटियाला, समाना (बलजिन्द्र, अशोक, शशिपाल) : सी.आई.ए. स्टाफ समाना की पुलिस ने इंचार्ज सुरिन्दर भल्ला के नेतृत्व में बड़े नशा तस्करी के मामलों में वांटेड अमरीक सिंह को लगभग एक महीने बाद फिर से गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एस.एस.पी. दीपक पारिक ने बताया कि अमरीक सिंह को भागने में मदद करने वाले 9 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनमें संदीप मसीह, अंकुश मसीह निवासी कक्का कंड़ियाला जिला तरनतारन, हवालाती मनदीप सिंह उर्फ दीप निवासी तरनतार, हवालाती मलकीत सिंह उर्फ झाड़ी, हवालाती मनिन्दर सिंह उर्फ विलायती, हवालाती बलविन्दर सिंह उर्फ बिल्ला निवासी तरनतारन, रणजीत सिंह उर्फ बिल्ला निवासी गोबिन्दपुरा खनौरी, राकेश कुमार उर्फ बची पटियाला, हुक्म चंद निवासी नाभा शामिल हैं।

एस.एस.पी. ने बताया कि सी.आई.ए. समाना के इंचार्ज सुरिन्दर भल्ला ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी करके पुल ड्रेन गांव बम्मना बस्ती समाना भवानीढ़ रोड से अमरीक सिंह को भवानीढ़ साइड से आते को वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार और एक विदेशी पिस्तौल, 3 मैगजीन, 7 जिंदा रौंद समेत गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दिलप्रीत सिंह उर्फ बब्बू निवासी धबलान थाना पस्याना की सम्मिलन भी पाई गई, उसे भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अमरीक सिंह को पटियाला पुलिस ने पहले काफी मेहनत के बाद थाना घग्गा के 8 किलो हैरोइन एक पिस्तौल के साथ संबंधी केस में 12 जून 2022 को गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अमरीक सिंह को माननीय अदालत की तरफ से पटियाला जेल भेज दिया गया, जहां जेल का गार्द की तरफ से उसे 1 अक्तूबर को इलाज के लिए सरकारी राजेन्द्रा अस्पताल लाया था। यहां वह इलाज दौरान अस्पताल में से भागने में कामयाब रहा। अमरीक सिंह के भागने के बाद पटियाला पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की पुरजोर कोशिश कर रही थी और अब उसे आखिर गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि अमरीक सिंह को गिरफ्तार करने में एस.पी. इन्वैस्टीगेशन हरबीर सिंह अटवाल की तरफ से आप्रेशन को सुपरवाइज किया जा रहा था। यहां वर्णनयोग है कि अमरीक सिंह के खिलाफ अब तक नशा तस्करी, नाजायज हथियारों सहित कुल 13 मुकद्मे दर्ज हैं, जिन में 8-8 किलो हैरोइन के 2 केस भी शामिल हैं। इस मौके एस.पी. इन्वैस्टीगेशन हरबीर सिंह अटवाल, सी.आई.ए. समाना के इंचार्ज सब-इंस्पैक्टर सुरिन्दर भल्ला भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News