ट्रांसपोर्ट टैंडर स्कैम : वाटेंड भगौड़े ठेकेदार ने कोर्ट में किया सरेंडर, भेजा रिमांड पर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 10:55 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : बहुचर्चित ट्रांसपोर्ट टैंडर स्कैम में वाटेंड भगौड़े आरोपी जगरूप सिंह ठेकेदार ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आरोपी ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे खारिज करते हुए कोर्ट ने आरोपी को सरेंडर करने के निर्देश दिए थे। इस मामले में आरोपी को कोर्ट की तरफ से 7 अगस्त 2023 को भगौड़ा करार दिया था। पुलिस से बचने व मानयोग हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने की आशा से आरोपी पुलिस को चकमा देकर रह रहा था। लेकिन आरोपी को आखिर कोर्ट के निर्देशों का पालन करना पड़ा और आरोपी ने सीजेएम लुधियाना में मानयोग राधिका पुरी की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट से आज्ञा मिलने के बाद ब्यूरों की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया। आरोपी से इस मामले में गहनता से पूछताछ की जएगी।  

गौर है कि पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने पूर्व कैबीनेट मंत्री भारत भूषण आशु के खिलाफ  फूड एंड सप्लाई विभाग में कथित ट्रांसपोर्ट टेंडर स्कैम के आरोप में मामला दर्ज किया था, जिसमें कार्रवाई करते हुए ब्यूरों ने पूर्व मंत्री व अन्य लोगों गिरफ्तार कर लिया था। उक्त आरोपी व मुल्लापुर दाखा के रहने वाले आढती सुरेंदर कुमार धोतीवाल ने अग्रिम जमानत के लिए मानयोग हाईकार्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन दोनों की जमानत याचिका खारिज हो गई थी।

ब्यूरों को पता चला था कि उक्त आरोपी ठेकेदार जगरूप सिंह ने फूड एंड सप्लाई विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभुगत कर समराला क्लस्टर के लिए टैंडर लिए थे। जांच में यह भी पता चला है कि उक्त आरोपी ने टैंडर के लिए आवेदन करते समय वाहनों की लिस्ट दी थी, इस लिस्ट में 11 वाहन नान-कैरियर वाहन थे। तत्कालीन डिस्ट्रिक टैंडर कमेटी लुधियाना ने आरोपी के आवेदनों को खारिज करने के बजाए उसे टैंडर दे दिए थे। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से अन्य कई एंगलों को लेकर भी पूछताछ की जानी है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News