युद्ध नशे विरुद्ध जारी, पुलिस ने रेड कर 118 नशा तस्कर किए काबू
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 02:43 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार का युद्ध नशे के विरुद्ध लगातार जारी है। इस मुहिम के 12वें दिन पंजाब पुलिस ने 543 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 118 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस ने आरोपियों से 994 ग्राम हेरोइन, 4633 नशीली गोलियां/कैप्सूल/इंजेक्शन और 1.47 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। इसके बाद गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 1658 हो गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि अधिकारियों के नेतृत्व में 250 से अधिक पुलिस टीमों द्वारा पूरे राज्य में छापेमारी की गई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को वह जारी रखेंगे ताकि पंजाब से नशे को खत्म किया जा सके। इस दौरान पुलिस ने कई जिलों की दवाइयों की दुकानों पर भी चैकिंग की ताकि यह देखा जा सके कि वह नशीली दवाएं तो नहीं बेच रहे। गौरलतब है कि सी.एम. मान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तीन महीनों में पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाया जाए। इसके तहत अभियान की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी गठित की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here