War on Drugs : अंतरराष्ट्रीय मूल्य की करोड़ों की हेरोइन के साथ 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 03:21 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : जिला फिरोजपुर में एस.एस.पी. भूपेंद्र सिंह सिद्धू के दिशा निर्देशों अनुसार युद्ध नशे विरुद्ध अभियान चलाते हुए अलग-अलग थानों की पुलिस ने 3 आरोपियों को 532 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर मनजीत सिंह ने बताया कि डीएसपी करण शर्मा और थाना ममदोट के एसएचओ इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार एएसआई जोरा सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गांव कडमां के एरिया में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो उन्हें को यह गुप्त सूचना मिली के मनजीत सिंह उर्फ मनी पुत्र सतनाम सिंह वासी जल्लोके हेरोइन बेचने का धंधा करता है जो इस समय भी हेरोइन बेचने के लिए गांव वरियाम सिंह वाला के शमशान घाट के पास ग्राहकों का इंतजार कर रहा है ।

उन्होंने बताया कि इस सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापामारी करते हुए नामजद आरोपी को काबू किया गया जिससे तलाशी लेने पर 513 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान इस बात का पता चला है कि यह हेरोइन नामजद तस्कर द्वारा पाकिस्तानी तस्करों से मंगवाई गई थी।

उन्होंने बताया कि थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने एएसआई बलदेव राज के नेतृत्व में गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विक्रम सिंह उर्फ विक्की पुत्र किकर सिंह को काबू करते हुए उससे 4 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

वहीं थाना मक्खू के हेड कांस्टेबल रच्छपाल सिंह के नेतृत्व में जब पुलिस द्वारा गश्त कर रही थी तो पुलिस ने स्टेडियम के पास एक संदिग्ध युवक को शक के आधार पर काबू किया जिससे तलाशी लेने पर 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को अपना नाम सुलेमान पुत्र कश्मीर बताया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर, थाना ममदोट और थाना मक्खू में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जाती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila