"वारिस पंजाब दे" प्रमुख अमृतपाल सिंह ने नौजवानों से की ये अपील
punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 01:54 PM (IST)

खरड़ : "वारिस पंजाब दे" के प्रमुख अमृतपाल सिंह गुरुवार को खरड़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नौजवानों से नशे से दूर रहने की अपील की। अमृतपाल ने पंजाब की सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सभी सरकारें इस बात पर वोट लेकर बनी थीं कि राज्य में नशा बंद हो जाएगा, लेकिन ऐसा आज तक नहीं हुआ।
नौजवान नशा करने के बजाय कौम के लिए जज्बा और कौम के लिए संघर्ष करें। इस मौके पर अमृतपाल सिंह ने अपने विरोधियों पर भी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि हम उस सरकार का अनुसरण क्यों करें जो हमें हमारी कौम से दूर रखे। उन्होंने कहा कि जो हकूमत हमें कौम से दूर करती है, उसके पीछे क्यूं लगे। हमें शस्त्रधारी होकर कौम के लिए जंग लड़नी हैं। साथ ही उन्होंने नौजवानों से सादा जीवन व्यतीत करने और दिखावा ना करने की अपील भी की।