पंजाब में वाहन चालकों को जारी हो गई Warning, रहें Alert
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 06:45 PM (IST)
गुरदासपुर : वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब सरकार के आदेशों पर परिवहन विभाग के अधिकारी दविंदर कुमार द्वारा गुरदासपुर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर सड़क पर नियमों का ल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए गाड़ियों के चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा साप्ताहिक प्रोग्राम के तहत सरकार के आदेशों के चलते लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल हाईवे पर ओवरलोड ट्रक, स्कूल की गाड़ियों और बसों के चालान काटने का अभियान शुरू किया गया है। इसके चलते तेज रफ्तार गाड़ी, ओवरलोड गाड़ी और बिना दस्तावेज के गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने ड्राइवरों को अपील करते हुए कहा कि अपनी गाड़ी के दस्तावेज पूरे रखें नहीं तो विभाग द्वार लगातार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here