घर से निकलने से पहले देख लें यह खबर, पंजाब में कई ट्रेनें रद्द
punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 07:46 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में भारी बारिश के कारण जन जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त है। एक तरफ जहां सड़क मार्ग बुरी तरह से अवरुद्ध हुए पड़े हैं, वहीं ट्रेन यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, जिसके चलते हजारों की तादाद में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कारण रेलवे विभाग ने पंजाब में आने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है या फिर उनके रूट बदल दिए गए हैं। बता दें कि पंजाब के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति के चलते रेल ट्रैकों पर पानी का भराव हो गया है, जिसके चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रद्द की गई ट्रेनों में हरिद्वार से अमृतसर, सहारनपुर से नंगल डैम स्पैशल, अंबाला कैंट से नंगल डैम स्पैशल, नंगल डैम-अंबाला कैंट, नंगल डैम-अंबाला कैंट, चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रैस, फिरोजपुर कैंट-धनबाद एक्सप्रैस, अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रैस, देहरादून-अमृतसर एक्सप्रैस, धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलुज एक्सप्रैस, कानपुर-अमृतसर सुपरफास्ट, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रैस, न्यू दिल्ली-जालंधर सिटी इंटरसिटी एक्सप्रैस, प्रयागराज-ऊंचाहार एक्सप्रैस, चंडीगढ़-अलीगढ़, दिल्ली-होशियारपुर, होशियारपुर-दिल्ली, अमृतसर-देहरादून, देहरादून-अमृतसर, चंडीगढ़-रामनगर, नंगल डैम-अंबाला कैंट, चंडीगढ़-पाटलीपुत्र, न्यू दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रैस, दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रैस, न्यू दिल्ली-चंडीगढ शताब्दी एक्सप्रैस, चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रैस, अमृतसर-कटिहार स्पैशल एक्सप्रैस, अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रैस, फिरोजपुर कैंट-चंडीगढ़ एक्सप्रैस, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़, चंडीगढ़-मदुराई, मुंबई सैंट्रल-अमृतसर, अमृतसर-जयानगर, अमृतसपुर-बिलासपुर आदि ट्रेनें शामिल हैं।