नहर में सिक्के ढूंढने के लिए बच्चे जोखिम में डाल रहे जान
punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 03:14 PM (IST)

रूपनगर(विजय): सरहिंद नहर में पानी का बहाव कम होने से बच्चों द्वारा नहर से सिक्के ढूंढने के लिए जान को जोखिम में डाला जा रहा है। सतलुज दरिया से निकलती सरहिंद नहर का बहाव इन दिनों कम कर दिया गया है और नहर में पानी कम होते ही स्थानीय लोग उसमें से चीजें ढूंढने के लिए जान को जोखिम में डाल रहे हैं। इनमें अधिकांश बच्चे व युवक झुग्गी-झोंपड़ी वालों से संबंधित हैं। हालांकि प्रशासन ने नहर में नहाने व कपड़े धोने आदि पर पाबंदी लगाई है परंतु बावजूद इसके जब भी नहर में पानी कम किया जाता है तो लोग चीजें आदि खोजने के लिए उसके बीचों-बीच पहुंच जाते हैं जो उनकी जान के लिए खतरा हो सकता है।
सरहिंद नहर के जलस्तर को कम करने संबंधी नहरी विभाग के एस.डी.ओ. कुलविन्द्र सिंह ने बताया कि नहर का पानी रूपनगर से आगे पटियाला, श्री मुक्तसर साहिब, संगरूर, मानसा,बठिंडा, अबोहर व फरीदकोट तक खेती के लिए प्रयोग किया जाता है परंतु अब बठिंडा, संगरूर आदि में वर्षा अधिक पडऩे एवं पानी की नो डिमांड के चलते नहर में पानी के बहाव को कम किया गया है।