पंजाब में हालात हो सकते हैं खराब, Danger लेवल के करीब पहुंचा भाखड़ा बांध में पानी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 01:55 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में आज यानी की मंगलवार को बारिश से राहत रही पर बाढ़ का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। पंजाब के कई इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है और जन-जीवन प्रभावित है। आपको बता दें कि भाखड़ा बांध में अब 20 फीट पानी की ही क्षमता ही बची है। इस कारण अगर जल स्तर और बढ़ा है तो बांध से पानी छोड़ना पड़ सकता है जिससे माझा और दोआबा में बाढ़ के हालात पैदा हो सकते हैं।
इसे लेकर पंजाब केबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि भाखड़ा बांध जल स्तर 1621 फीट पर है और गेट का लेवल 1645 फीट है। इस कारण बांध में अब सिर्फ 20 फीट और पानी की क्षमता बची है। उन्होंने बताया कि गत दो दिन हुई बारिश के कारण जल स्तर लगभग 20 फीट बढ़ गया है। इसके चलते अगर पानी छोड़ा जाता है तो आनंदपुर साहिब, रोपड़ और लुधियाना के सतलज बेल्ट में खतरा हो सकता है। आपको बता दें कि गत देर रात तरनतारन के हरिके हैड के गेट खेल दिए गए थे। इससे आसपास के कई गांवों को नुक्सान पहुंचा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here