भाखड़ा डैम से छोड़े पानी ने फिर मचाई तबाही, कई गांव हुए जलमग्न

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 06:53 PM (IST)

रोपड़ : हिमाचल में लगातार बारिश के बाद भाखड़ा और पोंग बांध का जलस्तर बढ़ गया है। स्थिति को देखते हुए भाखड़ा बांध प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने भाखड़ा और पौंग बांध के बाढ़ गेट दिए हैं। फ्लड गेट खुलने के बाद पंजाब में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं। उधर, ब्यास का जलस्तर बढ़ने से चकमीरपुर के पास धूसी बांध टूट गया है। जिससे आसपास के गांव इसकी चपेट में आ सकते हैं।

PunjabKesari

श्री आनंदपुर साहिब, रोपड़ के कई गांव पानी में डूब गए

श्री आनंदपुर साहिब और रोपड़ में भी हालात बिगड़ने लगे हैं। निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है। शाहपुर बेला गांव के लोग पानी से घिर गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाखड़ा का जलस्तर कल शाम तक 1678 फीट तक पहुंच गया था, जो खतरे के निशान से महज 2 फीट नीचे था। हालात को देखते हुए अब भाखड़ा बांध के फ्लड गेट को कई फीट तक खोलने की इजाजत दे दी गई है। नंगल के नजदीकी गांव भलान, भनाम, जिंदवाड़ी, ध्यान बेला, भलड़ी, एल्गरा शाहपुर बेला, नानगरा, गोल्हनी के अलावा अन्य दर्जनों गांव जोकि सतलुज नदी के करीब रहते हैं, खतरे में आ गए हैं। इन गांवों के लोग अपने घर खाली करने और अपने परिवार को आवश्यक घरेलू सामान और दुधारू जानवरों के साथ गांव से बाहर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं।

PunjabKesari

पौंग बांध में करीब 1.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बीबीएमबी सूत्रों के अनुसार आज पौंग बांध से करीब 1.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। आज पौंग बांध में जलस्तर 1400 फीट के पार पहुंच गया है। जिसके बाद 1,14,785 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिसमें टरबाइन से 17312 क्यूसेक और फ्लड गेट से 1,25,473 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

PunjabKesari

PunjabKesari

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News